Kapil Sharma Son Trishaan First Birthday Celebration, First Photoshoot With Family Viral | Boldsky

2022-02-02 1

Famous Comedian Kapil Sharma shares bunch of Photos from his Son Trishaan's first birthday celebration. In the Photos, Trishaan having fun during his first photoshoot and family seems happy celebrating it.

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के बेटे का आज पहला जन्मदिन है. जी हां, कपिल शर्मा के नन्हे बेटे त्रिशान एक वर्ष के हो गए हैं. इस विशेष अवसर पर कॉमेडियन ने अपने बेटे की एक प्यारी तस्वीर प्रशंसकों संग साझा करके उन्हें विशेष अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. वही कपिल ने बेटे त्रिशान के पहले जन्मदिन पर उनकी तस्वीर साझा की है. वीडियो में देखें कपिल शर्मा ने बेटे त्रिशान के बर्थडे सेलिब्रेशन की कई फोटोज शेयर की है जिसमें वो परिवार के साथ दिख रहे है ।

#KapilSharmaSonTrishaanFirstBirthdayCelebration